एक बार फिर बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अररिया में ये झटके महसूस किए गए हैं। इसके साथ बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र अररिया के रानीगंज में धरती से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।
एक दिन पहले नेपाल में भूकंप
बुधवार को भारत में आए इस भूकंप से पहले मंगलवार को नेपाल में भी भूकंप आया था। नेपाल में आए 4.1 तीव्रता वाले भूकंप से कोई नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन झटकों से लोग जरुर सहम गए। वहीं रविवार और सोमवार को अंडमान में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।
21 मार्च को कांपा था उत्तर भारत
हाल के दिनों में भूकंप के आने की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है। लगातार तीन दिनों से तो भूकंप के हल्के झटके लग रहे हैं। लेकिन 21 मार्च को पूरा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से हिला था। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 थी। उस झटके से दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश पर भी असर पड़ा था।