पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार शाम 5:20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गई। इससे पहले मंगलवार सुबह भी दिल्ली-NCR, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 थी। इसका केंद्र चीन के तिब्बत स्थित शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
चीनी सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे आया। भूकंप के कारण चीन और नेपाल के कुछ इलाकों में हलचल मची, लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
दूसरी बार झटके से पटना में दहशत
शाम को पटना में आए झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया। कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, शाम के भूकंप की तीव्रता अभी तक साफ नहीं हो पाई है। सुबह महसूस किए गए भूकंप का असर न केवल बिहार बल्कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, नेपाल और भूटान तक देखा गया। हालांकि, भारत में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।