देश में उत्तर, पश्चिम और दक्षिण के बाद के बाद अब वंदे भारत सेमी स्पीड ट्रेन अब पूर्वी क्षेत्र में भी चलेगी। कल यानी 30 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से चल कर न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली है। यह ट्रेन बिहार से ही होकर जाएगी। यह पहली वंदे भरता ट्रेन है जो बिहार के रास्ते से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन को PM नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
चीन से आई संदिग्ध महिला जासूस की खोज में पुलिस, दलाई लामा पर कर रही थी निगरानी
कम समय में पूरा होगा डिस्टेंस
बता दें कि सेमी स्पीड ट्रेन वंदे भारत हावड़ा से चल कर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रास्ते में तीन स्टेशन बारसोई, मालदा, बोलपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। इस दौरान बिहार के दो स्टेशन किशनगंज और बारसोई स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव होगा। अधिकारियों ने इस ट्रेन को लेकर यह बताया कि 560km की यह डिस्टेंस 7:45 घंटे में तय कर ली जाएगी। वही बकि की ट्रेन को इस डिस्टेंस को पूरा करने में औसतन करीब 10:45 घंटे लगते है।
हफ्ते में 6 दिन तक चलेगी ट्रेन
पूरी सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में 16 डिब्बे मौजूद है। वही ट्रेन में दो एग्जीक्यूटिव कार जबकि बाकी सामान्य चेयर कार होंगी। यह ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इसके 1 घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर ढाई बजे से रवाना होगी और रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ता में 6 दिनों तक चलेगी।