मंगुराहां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मानपुर के पुरैनिया में आम सभा का आयोजन कर इको विकास समिति का गठन किया गया है। आम सभा में वन अधिकारियों व ग्रामीण सैकडों की संख्या में उपस्थित रहे। जिसमें अध्य्क्ष पद पर मोहन पंजियार, उपाध्यक्ष पायल देवी, सदस्य योगेंद्र पंजियार, विपिन यादव, रुपिया देवी, बृजमोहन साह, संजय पंजियार को सर्वसम्मति से चुना गया। यह आम सभा मंगुराहां रेंजर सुनील कुमार पाठक की अध्यक्षता में की गई। आमसभा के दौरान जल, जंगल, जानवर बचाने की शपथ ली गई।
इस दौरान रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य वन संरक्षण सह ग्रामीणों व वन विभाग के बीच विचारों में पारदर्शिता मधुर संबंध स्थापित करना। ताकि इको विकास समिति के माध्यम से माइक्रोप्लान बनाकर जंगल के निकटवर्ती गांव का विकास किया जा सके। टूरिंग प्रबंधक विवेक बादल ने बताया कि वन विभाग इको विकास समिति के माध्यम से जंगल के समीप गांव में कई प्रकार की सुविधाएं प्रबंध कराती है। सोलर लाइट, गैस सिलेंडर, टॉर्च, ग्रामीणों के सहायता के लिए शादी अथवा किसी भोज में उपयोग होने वाले बर्तन, टेंट, जेनरेटर, खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभागीय कार्य के लिए रोजगार भी उपलब्ध कराती है। वन अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि किसी भी किसान का अगर फसल जानवरों के मध्यम से क्षति हो जाती है तो किसान इको विकास समिति के द्वारा सत्यापन करा कर विभाग को कागज जमा कर दे। विभाग जांच कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी। मौके पर वनरक्षी राजकुमार पासवान, उदित शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।