भारतीय करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की अकेली तस्वीर अब मौजूदा राजनेताओं को चुभने लगी है। डॉलर के सामने गिरती रुपए की वैल्यू को संभालने के लिए अलग अलग तुक्केबाजी जारी है। पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महात्मा गांधी की तस्वीर की दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग की है। तो अब बिहार की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का अर्थशास्त्र तो व्यवहारिकता की पराकाष्ठा लग रहा है। राजद की ओर से भारतीय करेंसी पर लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाने की मांग कर दी है।
ब्रिटेन की संसद में बिहारी लड़के ने दिया दमदार भाषण, PM सुनक ने कोर कमिटी में किया शामिल
रुपए को मजबूत बनाने की कवायद
दरअसल, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय करेंसी पर लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाई जानी चाहिए। अरुण कुमार का कहना है कि अगर भारतीय करेंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो गांधी जी की फोटो के दूसरी ओर ननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता लालू प्रसाद का फोटो छापा जाना चाहिए। इससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी। फिर भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी।
रेलवे को उठाया, अब करेंसी उठाएंगे
अरुण कुमार का कहना है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर मुनाफे में बदलने का फार्मूला था। उसी प्रकार भारतीय करेंसी गिरावट को भी बढ़ोतरी में बदला जा सकता है।