बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एमएलसी राधाचरण साह की मुश्किलें बरकरार हैं। पहले ईडी ने उनके ठिकानों पर रेड की थी। अब 26.19 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। पीएमएलए, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है। इसमें दो सम्पतियों को ईडी ने अटैच किया है।
तेजस्वी यादव ने मांग ली माफी, अदालत का फैसला सुरक्षित
इससे पहले जदयू एमएलसी राधाचरण साह के फार्म हाउस पर ED की टीम ने सितंबर 2023 में रेड किया था। इससे पहले भी एक बार टीम आई थी। राधाचरण साह पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जून 2023 में राधाचरण शाह के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था।
वहीं इसी साल के फरवरी 2023 में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल थी।