पूर्व विधायक और वर्तमान MLC गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस पर ईडी की कार्रवाई के बाद रालोजपा के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा को पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी और संजीव हंस के पार्टनर रहे रालोजपा पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा को ईडी दफ्तर तलब किया है। सुनील कुमार सिन्हा ईडी दफ्तर में पहुंचे हैं।
बताते चलें कि मंगलवार को पटना साहिब बिहार के आठ ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई थी, जिसमें आईएएस अधिकारी संजीव हंस सहित एमएलसी गुलाब यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अलग-अलग जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि संजीव हंस और गुलाब यादव के पत्नी के अकाउंट से करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन का पता ईडी को उनके खाता से मिला है।
बिहार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी, निवेश पर 25 करोड़ तक अनुदान
ईडी को संजीव हंस की पत्नी के नाम पर पुणे में पेट्रोल पंप संचालन का भी पता चला है। वहीं विगत वर्षों में संजीव हंस ने कई विदेश यात्राएं भी की है जिसमें ईडी अब ये पता लगा रही है कि संजीव हंस ने सरकार से इसकी इजाजत ली है या नहीं। ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।