जदयू एमएलसी राधाचरण शाह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है ।एक बार फिर से राधाचरण शाह के फार्म हाउस पर आज सुबह ED की टीम पहुंची है। केन्द्रीय एजेंसी ईडी की टीम उनके फार्म हाउस पर छापेमारी कर रही है। साथ में सीआरपीएफ की टीम भी है। वहीं समर्थकों की भीड़ भी घर के बाहर जुट गई है। कहा जा रहा है कि पिछली बार टीम आई थी तो कागजात कुछ समझ नहीं आए थे।
इसी सिलसिले में टीम फिर से पहुंची है। जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था। वहीं इसी साल के फरवरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल थी।फिलहाल ई डी की टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है।
आजम खान के ठिकानों आयकर विभाग की छापेमारी
वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों के छापे पड़ रहे हैं। बुधवार की सुबह-सुबह यूपी और मध्य प्रदेश में आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर सहित कई शहरों में छापेमारी चल रही है।