लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता और बाहुबली पूर्व MLC हुलास पांडे के पटना और बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। शुक्रवार सुबह से ED की टीमें उनके गोला रोड, पटना स्थित आवास और अन्य परिसरों के साथ बेंगलुरु के एक ठिकाने पर जांच में जुटी हैं।
हुलास पांडे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJPR के प्रमुख नेताओं में से एक हैं और उनके बेहद करीबी माने जाते हैं। छापेमारी के पीछे की वजह के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ईडी को हुलास पांडे से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां और सबूत मिले थे।
हुलास पांडे बिहार के चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक सुनील पांडे के छोटे भाई हैं। इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा तरारी से अभी भाजपा के टिकट पर हुलास पांडेय के भतीजे और सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत विधायक चुने गए हैं।
ED की टीमें पटना के गोला रोड स्थित ठिकाने और बेंगलुरु के परिसर समेत कुल तीन स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।