राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के देशभर में विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चिराग पासवान ने कहा कि “देश की सभी जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं। यदि किसी ने कोई गलत काम नहीं किया है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। जांच एजेंसियां किसी भी कार्रवाई से पहले ठोस जानकारी के आधार पर ही कदम उठाती हैं। अगर कोई दोषी नहीं है तो उसके साथ कुछ गलत नहीं होगा, लेकिन अगर किसी ने गुनाह किया है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ही जीरो टॉलरेंस करप्शन की नीति पर काम कर रहे हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
INDIA गठबंधन पर निशाना
INDIA गठबंधन में मचे घमासान पर चिराग पासवान ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज उसी गठबंधन के नेता, जिस पर कभी गर्व करते थे, अब उसकी आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनता पहले ही नकार चुकी है, अब उनके सहयोगी दल भी उनसे किनारा कर रहे हैं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर भी चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला, हालांकि उन्होंने इस पर विस्तार से टिप्पणी नहीं की।
राज्यपाल से मुलाकात में उठाए बिहार के मुद्दे
चिराग पासवान ने बिहार के नए राज्यपाल से मुलाकात की, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें BPSC अभ्यर्थियों की समस्याएं भी शामिल रहीं।
चिराग पासवान ने कहा, “बिहार के राज्यपाल हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ काम कर चुके हैं, जिससे हमारा उनसे खास लगाव है। हमने बिहार के अहम मुद्दों पर चर्चा की और राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।”