आज राजधानी पटना में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में एक बार फिर से ईडी की टीम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर के पहुँचने से हलचल मच गयी आनन फानन में राजद के विधायक और नेता गन आवास पर पहुंचे ये राबड़ी देवी का सरकारी आवास है और यहीं पर लालू यादव रहते हैं। पिछले दो दिनों तक लालू यादव और फिर तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने पटना ऑफिस में घंटों पूछताछ की थी। सोमवार को लालू यादव से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। उसके अगले दिन मंगलवार को ईडी के पटना ऑफिस में तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की टीम लालू आवास में सिर्फ दस मिनट तक मौजूद रही और उसके बाद वापस लौट गई लेकिन इतने देर में आवास पर लोग सकपकाए बैठे रहे। संभावना जताई जा रही है कि कुछ दस्तावेजी काम को लेकर टीम वहां पहुंची थी।