बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने नया फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार शीघ्र ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही हम सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए पात्रता परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
CTET पर होगा नया नियोजन
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति CTET के जरिए की जाएगी। लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ इस चरण की नियुक्ति के लिए ही होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए नियोजन प्रक्रिया में विलंब न हो। इसलिए हमने CTET और BTET दोनों के सफल अभ्यर्थियों को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।
जारी रहेगी STET व BTET
शिक्षा मंत्री ने कहा कि TET को लेक़र संशय की स्थिति बन गई है। लेकिन राज्य सरकार का स्पष्ट फैसला है कि बिहार TET को बंद नहीं किया जाएगा। कुछ समाचार पत्रों को समझने में गलती हुई है। सातवें चरण के बाद ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया STET व BTET के सफल उम्मीदवार ही मान्य होंगे।