बिहार में छठ पूजा की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग शिक्षक संघ की मांग पर विचार कर रहा है। इसके बाद छठ पूजा में शिक्षकों को छुट्टी दी जा सकती है। दरअसल, बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छठ पूजा में शिक्षकों की छुट्टी की मांग को लेकर विचार करने को कहा है। पटना में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि, शिक्षक संघ की मांग पर विचार करेंगे। जो उचित होगा उसे शिक्षा विभाग करेगा।
प्रशांत किशोर ने तरारी और बेलागंज से बदले उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट
बता दें कि, शिक्षक छुट्टी में कटौती को लेकर नाराज हैं। शिक्षक लगातार शिक्षा विभाग से छठ पूजा में छुट्टी देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विभाग इसको लेकर विचार करेगा। शिक्षकों के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को सिलेबस को ससमय खत्म करने के लिए भी ध्यान देना होगा।
प्रदीप सिंह का बयान निजी
प्रदीप सिंह के हिन्दू वाले बयान पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, वो किसी का निजी बयान हो सकता है सरकार का नहीं। नीतीश जी के शासन में कहीं दंगे फ़साद नहीं हुआ है। कहीं भेद भाव नहीं किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है। सभी को उचित न्याय मिलेगा। स्थानीय प्रशासन इसे देखेगा। बता दें कि, प्रदीप सिंह ने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।
बिहार में शांति का माहौल
वहीं तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहा कि हम लोग नीतीश राज में सबको साथ लेकर चलते हैं। बिहार में शांति का माहौल कायम है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह पोस्ट लिख भाजपा सांसद गिरिराज सिंह और प्रदीप सिंह पर बिहार में माहौल खराब करने का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर बिहार में दंगा फसाद हुआ तो ईंट से ईंट बचा देंगे।