बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें उन्होंने उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस को जहर फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। उनके बयान पर जमकर सियासत भी हो रही है। एक ओर विपक्ष में बैठी भाजपा शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ताबड़तोड़ हमला बोला रही है। भाजपा नेता शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ गए हैं। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया है। जबकि राजद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बचाव में उतर गई है।
अपने बयान पर अडिग हैं शिक्षा मंत्री, रामचरितमानस पर दिया नया ज्ञान
‘शिक्षा मंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं’
बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ही इस तरह का बयान देंगे तो बिहार में शिक्षा का क्या होगा ये समझा जा सकता है। जो वर्षों पुराना हमलोगों का धार्मिक ग्रंथ है उस पर ऐसा बयान देकर उन्होंने हिन्दू धर्म के भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो किसी विशेष धर्म को खुश करने के लिए अनाप सनाप बयान देते है। अगर ऐसा बयान देंगे तो हिन्दू धर्म के लोग भी पूछेंगे की रामचरित्र मानस अगर गलत है तो आप कौन से धर्म के लोग हैं?
‘शिक्षा मंत्री के मानसिक इलाज के लिए दूँगा पैसा’
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस राम जी ने माता शबरी के झूठे बेर खाए हों उनके बारे में ऐसी बात का की कल्पना करना भी पाप है। राजद के लोगों की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पता जी जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने कोईलवर में एक मानसिक रोग का एक अस्पताल खुलवाया था। इसलिए मैं लालू यादव से आग्रह करता हूँ वो शिक्षा मंत्री का इलाज वही कराएँ। यदि जरुरत होगी तो मैं खुद उनके इलाज के लिए पैसा देने को तैयार हूँ।
‘चुनाव में भुगतेंगे अंजाम’
लोजपा(रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षा मंत्री और तमाम ऐसे राजनीतिक दल और नेता जो बंटवारे की राजनीति करना चाहते हैं वह हमारे इतिहास को हमारे ग्रंथों को जिनमें लोगों की आस्था होती है उस पर सवाल उठाकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमसब ऐसे प्रदेश में है जहां के मुख्यमंत्री ने बंटवारे की राजनीति करके ही अपनी राजनीति की है। इस तरीके के भड़काऊ भाषण ही मुख्यमंत्री और उनके सरकार के मंत्री देते रहते हैं। लोगों की आस्था के साथ खेलने का अंजाम उन्हें पिछले चुनाव में भुगतना पड़ा था और आने वाले समय चुनाव में भी भुगतेंगे।
“अज्ञानी है शिक्षा मंत्री”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शिक्षा मंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस सनातन शाश्वत और भारत का एक ज्ञान का तंत्र है। रामचरितमानस के बारे में जिस व्यक्ति ने इस बात को कहा है वह अज्ञानी मंत्री हैं। उनको ज्ञान सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कह कि मुझे लगता है उनके बयान ने करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर जो चोट पहुंचाया है सनातन धर्मावलंबी कभी भी इस को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सनातन धर्म में रामचरितमानस को केवल एक धर्म के लिए नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन को जीने के लिए राह बताया गया है।
“बयान पर रुख साफ करें नीतीश-लालू”
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने भी शिक्षा मंत्री के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि, ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। बिहार के शिक्षा मंत्री के दिए इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भी अपना रुख साफ करना चाहिए।
“मर्द हैं तो मुस्लिम धर्म के खिलाफ बोले”
भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर बाचौल ने तो शिक्षा मंत्री को चुनौती ही दे डाली। उन्होंने कहा कि यदि वो मर्द हैं तो कभी मुस्लिम धर्म के खिलाफ कुछ बोलकर दिखाएं, इनका भी सर- तन से जुदा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों की यूनिवर्सिटी में रामायण पढ़ाया जाता है। विश्व बंधुत्व , भाईचारा, प्रेम, पिता-पुत्र का संबंध, पति-पत्नी का संबंध, रजा के प्रजा के साथ संबंध कैसा होना चाहिए ये रामचरितमानस से सिखा जाता है। उन्होंने रामायण की एक चौपाई “राम विमुख अस हाल तुम्हारा, रहा ना कोउ, कुल रोविनि हारा” का जिक्र करते हुए कहा कि राम का विरोध करने वाले का हमेशा ही नाश ही होता है। राजद गजवा-ए-हिंद लेन की कोशिश में है।
‘हिम्मत है तो कुरान पर टिप्पणी करें नीतीश के मंत्री’
बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार की सरकार अपने मंत्रियों के द्वारा हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर कबतक नीतीश कुमार वोट बैंक के लिए हिंदुओं को गलियां देते रहेंगे। क्या नीतीश कुमार के मंत्रियों में कुरान और उसकी आयत पर ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत हैं? नीतीश कुमार वोट बैंक के खातिर टुकडें – टुकडें गैंग और इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोगों को समर्थन करना बंद कर दें।