कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव की ही रहने वाली एक शिक्षा सेविका यशोदा देवी (32 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, यशोदा देवी सुबह करीब 6 बजे अपने घर से प्राथमिक विद्यालय पकड़िया के लिए निकली थीं। रास्ते में गांव के ही उनके पड़ोसी हल चल राय (35 वर्ष) ने उन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में यशोदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने इसके बाद उनके शव पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की भी कोशिश की।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी हल चल राय ने करीब एक साल पहले भी उनके पति पमेश राय पर चाकू से हमला किया था। उस मामले की शिकायत प्राणपुर थाने में दर्ज है। परिजनों का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं फरार आरोपी हल चल राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लक्ष्मीपुर गांव में दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतका के पति पमेश राय और उनके दो बच्चे (खुशी कुमारी – 14 वर्ष, प्रीतम कुमार – 12 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।