पूरे बिहार में मानसून ने धीरे-धीरे अपनी सक्रियता बढ़ा ली है. हालांकि आंकड़ों के अनुसार शनिवार तक हुई बारिश, मानसून की शुरुआत से अब तक 11 फीसदी कम है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश से बंगाल तक बनी ट्रफ लाइन का असर बिहार पर रहेगा जिसके चलते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
उत्तर बिहार में इस ट्रफ लाइन का ज्यादा असर पड़ेगा, जहां कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. इनमें पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले शामिल हैं. वहीं, दक्षिण बिहार में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और भोजपुर जिले के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक नमी वाली हवाएं चलने का अनुमान है जिससे पूरे बिहार में बादल छाए रहेंगे और बारिश का दौर जारी रहेगा. खासकर उत्तर बिहार में कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है. अच्छी बात यह है कि अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है.
सलाह:
बारिश के इस मौसम में लापरवाही ना बरतें और सभी जरूरी सावधानी बरतें. खासकर नदी या नालों के पास ना जाएं और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहें. साथ ही अपने आसपास के मौसम अपडेट के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट या ऐप को समय-समय पर चेक करते रहें.