सोमवार को ईद का चांद दिखने के बाद मंगलवार को ईद मनाई जा रही है। राजधानी पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की और अल्लाह ताला से अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी।
मुख्यमंत्री ने दी मुबारकबाद
दो साल कोविड गाइडलाइन के सख्त प्रतिबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्साह थोड़ा कम रहा था। इस बार पटना के गांधी मैदान समेत तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में रौनक दिखी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे। इन्होंने कहा की 2 साल कोरोना के कारण इस कहीं कुछ हो नहीं रहा था। बड़ी खुशी की बात है की इस बार सार्वजनिक आयोजन हो रहा है। सबको बहुत-बहुत मुबारक बाद। हम तो यही चाहते है समाज में प्रेम और भाईचारे का भाव हो, सब कोई एक-दूसरे के धर्म का इज्जत करे, सम्मान दे, पूरा बिहार आगे बढ़े, देश आगे बढ़े।