जमुई सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में पंद्रह दिन पहले चार युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरपीएफ ने नाबालिग को पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। घटना के करीब 15 दिन बाद अब उसकी बड़ी बहन भी लापता हो गई है।
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन मई को चार युवकों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने घर से सामान लाने के लिए दुकान गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद पटना रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट से फोन आया कि उनकी बेटी वहां बेहोशी की हालत में मिली है। परिजन उसे पटना से वापस ले आए।
पीड़िता ने बताया कि जब वह दुकान पर जा रही थी, तो ई-रिक्शा में चार युवक आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। उसने उनमें से एक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के जमुखरैया निवासी सचिन कुमार के रूप में की है। पीड़िता के अनुसार, सचिन ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और गिद्धौर के एक जंगली इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी युवकों ने उसे जमुई रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, जहां से वह गलती से ट्रेन में चढ़कर पटना पहुंच गई। पटना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पांच मई को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अब, घटना के 15 दिन बाद, नाबालिग की बड़ी बहन शांभवी (काल्पनिक नाम) भी लापता हो गई है। शांभवी शनिवार दोपहर से अपने घर से लापता है और उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनकी बड़ी बेटी लापता नहीं होती।
परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक सचिन कुमार, लड़की के मामा का रिश्तेदार है और उसका उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया।
महिला थाने में बड़ी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि नाबालिग का 164 के तहत बयान लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। घटना से संबंधित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और तकनीकी डेटा व टावर लोकेशन के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है।