लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने इस बार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को भी टिकट दिया है। एक्टर और सिंगर पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि इस सीट से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं।
2 मार्च को बीजेपी द्वारा जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में जब पवन सिंह के नाम की घोषणा की गयी तो भोजपुरी स्टार पवन सिंह ख़ुशी से झूम उठे। वहां साथ रहे उनके दोस्त यारों ने भी इस बात की उन्हें बधाई दी और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी करते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और लिखा,’मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन,चन्दन व अभिनन्दन करते हैं।’
बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बिहार, विशेषतः भोजपुरी तबके के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अब ऐसे में दो बिहारियों (shotgun vs pawan) के इस चुनावी संग्राम पर सब की नज़र रहेगी।