सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशात भूषण (Prashant Bhushan) ने चुनावी बांड घोटाले की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर किया है। पटना पहुंच कर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशात भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया को बताया की सत्ता में बैठी रूलिंग पार्टी ने किस तरह से चंदा लिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रशांत भूषण ने भारतीय जनता पार्टी के नाम लिए बिना सीधे-सीधे कई तरह के सवाल खड़ा किया और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर कई आरोप लगाए।
उन्होंने बताया कि रूलिंग पार्टी देश में किस तरह से इस बॉन्ड के जरिए धन इकट्ठा की। सुप्रीम कोर्ट की हस्तक्षेप के बाद इसका खुलासा हुआ। प्रशांत भूषण ने यह भी कहा कि सिर्फ रूलिंग पार्टी में ही चंदा नहीं लिया बल्कि अलग-अलग राज्यों में बनी सरकार ने भी इस बांड के जरिए चंदा इकट्ठा किया है। प्रशांत भूषण ने बताया कि आधे से अधिक पैसा रूलिंग पार्टी ने लिया है।
प्रशांत भूषण ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की निष्पक्ष जांच एजेंसियों से किस तरह सरकार को फायदे पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच के बाद पता चलेगा की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, के कौन वह अधिकारी हैं, जिन्होंने इस चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को फायदा पहुंचाया है। जांच की मांग को लेकर प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के अलावा इसमें सीबीआई के रिटायर अधिकारी की टीम जांच करेगी और जो दोषी को सुप्रीम कोर्ट उसे पर शख्स कार्रवाई करें।