बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है पूर्णिया, बांका, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर पर कुल 50 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। 50 उम्मीदवारों की किस्मत करीब 94 लाख मतदाता तय करेंगे। दूसरे चरण के मतदान के बीच आज पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अप्रैल महीने में पीएम का यह चौथा बिहार दौरा है। इस दौरान वह अररिया और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे। उनके बिहार आगमन से पहले तेजस्वी लगातार उनपर सवालों की बौछार की है तेजस्वी ने पूछा है कि नेटेगिव बातों और जुमलों के अलावा मोदी ने बिहार के लोगों के लिए किया क्या है। उनके सवाल पर डिप्टी सीएम ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है।
‘बिहार में किस आधार पर वोट मांगेंगे मोदी, युवाओं को ना रोजगार दिया ना नौकरी’
ट्टीट करना ही तेजस्वी का काम
सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वभाविक है कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है। सिर्फ ये लोग ट्वीटर पर ही काम करते हैं। जनता के लिए तो कुछ किया नहीं है। लालू प्रसाद बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है लेकिन हम जानना चाहते हैं कि केंद्र में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, संविधान कहां खतरे में है? आरक्षण को बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण का विरोधी है तो वह लालू का परिवार है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र का महापर्व है और इस संविधान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों से बचाकर रखा है और आगे भी बचाकर रखेंगे। अधिक से अधिक लोग घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट कर देश को श्रेष्ठ बनाने में सहयोग करें।
सभी सीटों पर होगी एनडीए की जीत
पीएम मोदी पर तेजस्वी के पूछे सवालों पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री बिहार पहुंच रहे हैं और बिहार की जनता उनको प्यार करती है। हर क्षेत्र के लोग उनको चाहते हैं और सभी लोग यही चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनें। देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में भी सभी सीटों पर एनडीए को ही बढ़त मिल रही है।