बिहार में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। खास कर बेगुसराय में कुत्तों ने दहशत फैला रखी है। ये कुत्ते आदमखोर बन चुके हैं। बीते एक साल में 10 लोगों को इन आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। इस साल की शुरुआत में भी एक महिला इनका शिकार बनी। वही ये कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं। इनसे निपटने के लिए कई कुत्तों का इनकाउंटर तक किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कुत्तों का आतंक बरकरार है। बीते दिन को 16 और कूटों को मार गिराया गया है।
पहले से तल्ख़ हुआ सुधाकर का तेवर, नीतीश को कहा भिखमंगा
28 कुत्तों का इनकाउंटर
बेगूसराय के बछवारा में कुत्तों का आतंक पिछले एक साल से बरकरार है। सिर्फ दिसंबर माह में ही कुत्तों ने पांच महिलाओं को नोंच कर मार दिया। जबकि कुत्तों के हमले में अब तक 11 महिलाओं की जान जा चुकी है। जिला प्रशासन ने कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए पटना से शार्प शूटर्स को भी बुलाया है। जिन्होंने अपना ऑपरेशन 22 दिसंबर से शुरू किया था। शार्प शूटर्स ने पहले 12 कुत्तों को गोली मारी थी। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों का का आतंक खत्म नहीं हुआ। बीते दिन मंगलवार को शार्प शूटर्स ने 16 और आदमखोर कुत्तों का सफाया किया। जिसके बाद से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। कुल मिलकर अबतक 28 आदमखोर कुत्तों को ढेर किया जा चुका हैं।
ऑपरेशन अभी भी जारी
शार्प शूटर्स ने ऑपरेशन 28 दिसंबर से शुरू किया था। पहले ही दिन 12 आदमखोर कुत्तों को खत्म कर दिया। उसके बाद एक बीते दिन को 16 और कुत्तों का इनकाउंटर किया गया। लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है। बछवारा प्रखंड के कदराबाद, अरवा और बछवाड़ा गांव के बहियार में अबतक दो दर्जन से अधिक आदमखोर कुत्तों को गोली मारी गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने भी शूटर टीम की मदद कर रहे हैं। हालांकि अभी भी ऑपरेशन जारी है।