बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने राज्य शिक्षा विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। सभापति के कक्ष में 5-6 सदस्यीय कमेटी केके पाठक के वीडियो की समीक्षा करेगी और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिहार शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच तकरार! केके पाठक ने बुलाई VC की बैठक
दरअसल, केके पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे गाली देते हुए दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो से लग रहा है कि वे शिक्षकों या शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ ने एक्स पर लिखा है कि “गालीबाज़ पाठक ! जो आदमी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग में शिक्षकों के लिए गाली वाले शब्द का इस्तेमाल करता है, उसका शिक्षकों के प्रति क्या व्यवहार होगा।
सुनिए के के पाठक की बात !
… 9 बजे टीचर पहुँच जाएगा, सफ़ाई कराएगा, स्कूल खोलेगा साला नौ से सवा नौ के बीच में कभी भी चेतना सत्र शुरू कर दे….”