पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में शत प्रतिशत खुले मेनहॉल को ढकने के लिए OMF (ओपन मैनहोल फ्री) अभियान शुरू किया जा रहा है। टीम द्वारा सर्वे कर सभी वार्डों को OMF बनाया जाएगा। इसके साथ ही पार्षदगणों के संयुक्त हस्ताक्षर से यह स्वीकृत किया जाएगा कि यह वार्ड ओपन मेनहॉल फ्री है या नहीं। साथ ही उनके द्वारा ये भी सुनिश्चित किया जाएगा की कार्य बेहतर ढंग से हुआ कि नहीं।
फरवरी माह तक वार्डो को ओपन मेनहॉल फ्री करने का रखा गया है लक्ष्य
8 फरवरी से 25 फरवरी तक टीम द्वारा सभी वार्डो का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मेनहॉल में ढक्कन लगे हो इसके बाद फरवरी तक सभी वार्ड को ओपन मेनहॉल फ्री घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में भी पटना नगर निगम द्वारा माननीय पार्षदों के नेतृत्व में ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ परिक्रमा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकांश मैनहोल को चिन्हित कर उसे ढकने का कार्य हुआ था। उसी कड़ी में अब यह ओपन मेनहॉल फ्री अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें खुले/ढक्कन टूटे मैनहोल की समस्या को खत्म करने एवं बरसात के दौरान आमजनों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए पटना नगर निगम द्वारा पूर्व से ही तैयारियां की जा रही है।
सभी वार्ड के लिए पदाधिकारी को दी गई है जिम्मेदारी
वार्डों में खुले मैनहोल की स्थिति को जीरो बनाने के लिए मुख्यालय स्तर पर 75 पदाधिकारी को भी इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्तर से निगरानी कर वार्डों की वस्तु स्थिति नगर आयुक्त को उपलब्ध करवाई जाएगी एवं सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी मैनहोल खुला ना छूटे। जहां भी खुले मेनहॉल नजर आएंगे कर्मियों द्वारा अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर मेनहॉल को ढकना सुनिश्चित करेंगे।
आमजन भी अपने वार्ड को OMF बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं तथा 155304 पर कॉल कर ओपन मेनहॉल की शिकायत कर सकते हैं।