बिहार में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इन सब के बीच बिहार में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। इस नए वैरिएंट का नाम XBB 1.16 है। कोरोना के बढ़ते मामलों में राजधानी पटना टॉप पर है। सिर्फ बुधवार को पटना में कोरोना के 21 नए मरीज मिले है। जिसके बाद पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 38 पहुंच गई है। जो कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित है। हालांकि गनीमत ये है कि कोरोना का नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट
कोरोना के बढ़तेम मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन को ऑक्सीजन प्लांट से जूड़े सभी उपकरणों की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, राजधानी के क्षेत्र में लगे सभी 12 ऑक्सीजन जनरेटर को सक्रिय करने का आदेश दे दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर से मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गयी है।