बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) की टीम ने गुरुवार को केंद्रीय चयन पर्षद के दो कार्यालयों पर छापेमारी की। एएसपी और डीएसपी लेवल के अफसर के नेतृत्व में न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद EOU की टीम ने कार्रवाई की। सिपाही बहाली के लिए वैकेंसी निकलने और उसकी परीक्षा लेने की जिम्मेदारी केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के पास है। पिछले साल 2023 में 1 अक्टूबर को पूरे बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। उसी दिन पहली और दूसरी पाली में राजधानी पटना समेत कई जिलों में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसमे केंद्रीय चयन पपर्षद सिपाही भर्ती में बड़े से छोटे ओहदे तक काम करने वाले लोगों का नाम आ रहा था। इस बात को लेकर जांच एजेंसी द्वारा कोर्ट में सर्च वारंट के लिए अपील की गई थी। लगातार हुई छापेमारी के दौरान EOU की टीम ने केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती कार्यालय से कई डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है। इस दौरान कई लोगों से टीम ने पूछताछ भी की।