बेऊर जेल के अधीक्षक डॉ. विधु कुमार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी हुई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेऊर जेल अधीक्षक के सरकारी आवास और ऑफिस पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन और राज्य के अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। सरकारी आवास और जेल परिसर के अंदर छानबीन जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अधीक्षक के पास आय से अधिक संपत्ति होने की आशंका है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने आज बेऊर थाना क्षेत्र में स्थित उनके सरकारी आवास और जेल के अंदर उनके ऑफिस पर छापेमारी की है।
बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का पूर्णिया में एनकाउंटर
ईओयू की ओर से बताया गया है कि आर्थिक अपराध इकाई के विभिन्न दलों के द्वारा बेउर कारा पटना के अधीक्षक विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक मामलों मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात् छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक रूप से इनके द्वारा कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।