बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में भोजपुरी गायक गुड्डु रंगीला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुड्डु रंगीला पर महिलाओं से जुड़े अश्लील गाने और वीडियो बनाने और अपलोड करने के साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ ही एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आपत्तिजनक गाने बनाने और अपलोड करने का आरोप है.
दर्ज मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. इसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें सीवान के सिसवन इलाके के वभांडीह निवासी जी देवी और दिल्ली के न्यू सीतापुरी निवासी गुड्डु रंगीला शामिल हैं.
इस मामले की शिकायत सीआइडी के कमजोर वर्ग के एसपी ने ईओयू से की थी. जांच से पता चला कि गाना दो फोन नंबरों का उपयोग करके अपलोड किया गया था। इसके साथ ही छह मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल की भी जानकारी सामने आई है.
इसके लिए संबंधित मोबाइल कंपनियों को पूरा विवरण भेजने के लिए पत्र लिखा गया है। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि इस पूरे रैकेट से कौन-कौन से संदिग्ध जुड़े हुए हैं. इन लोगों द्वारा फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सभी आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री से जुड़ी जानकारी भी गूगल से मांगी गई है.