राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी संजय यादव से 20 करोड़ रंगदारी मांगे जाने मामले की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) भी करेगी। पटना पुलिस ने आर्थिक अपराधी इकाई को भी जांच करने का आग्रह किया है। पटना पुलिस ने जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी, वह नंबर आर्थिक अपराध इकाई को सुपुर्द कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम मामले की जांच करेगी।
बता दें कि तेजस्वी यादव के करीबी सांसद संजय यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में संजय यादव से कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। यदि यह राशि नहीं दी जाती है, तो उनके परिवार के सदस्यों को उठाने की धमकी दी है।
आतानगर पहुंचे पटना हाई कोर्ट के जस्टिस राजीव राय, पौधारोपण कर बताया सफाई और हरियाली का महत्व
बता दें कि जब कल दोपहर में सांसद को जब कॉल आया, तब वे सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर थे। उन्होंने तत्कॉल सचिवालय थाने की पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत की। थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व अरुण कुमार यादव एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने सरकार से सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।