बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस मुलाक़ात पर जीतन राम के बेटे और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन से जब पत्रकारों ने मांझी की नाराजगी को लेकर पूछा तो सुमन ने कहा कि किसी से मुलाकात करने का मतलब नाराजगी नहीं होता है। हम लोग एनडीए घटक दल के नेता हैं और इस नाते सम्राट चौधरी जीतनराम मांझी से मिलने आए थे। एनडीए के घटक दल होने के नाते इस गठबंधन के नेता अक्सर एक दूसरे से मुलाक़ात करते रहते हैं, इसमें कोई नाराजगी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई भी नाराजगी की चर्चा नहीं है, 40 में 40 सीट हमे जीतना है। संतोष सुमन ने कहा कि जीतन मांझी का 40 साल का कैरियर है, वे एक अनुभवी नेता हैं, इसलिए सब लोग मुलाकात करने आते रहते हैं।
‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी को एक हीं सीट मिल रही है, जबकि मांझी 2 सीटों की मांग पर अड़े हैं,इसपर उन्होंने कहा कि हम लोग बिना किसी शर्त के एनडीए के साथ हैं। हमने सबकुछ अब प्रधानमंत्री के ऊपर छोड़ दिया है और हमें पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री हमारा पूरा सम्मान रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के साथ है और 40 में 40 सीट जीतने का काम करेंगे। सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि कितना सीट किसको मिलेगा यह कल परसों तक पता चल जाएगा। बाकी कोई नाराजगी नहीं है। वहीँ गया सीट पर हम की दावेदारी को लेकर उन्होंने बोला कि गया हमारी कर्मभूमि है और हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम गया सीट से लड़े। इससे आगे हमको कुछ नहीं बोलना है।