बिहार के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद (Ex Minister Akhlaque Ahmad) ने मंगलवार को मढौरा गढदेवी चौक के पास में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कई राजद नेता तेजस्वी यादव अब मंच से एनडीए के लिए वोट मांगने लगे हैं जो उनकी हताशा का परिचायक है। उन्होंने पूर्णिया की सभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कहा कि जहां-जहां उनके उम्मीदवार हार रहे हैं तेजस्वी यादव वहां तीसरे किसी उम्मीदवार की गुंजाइश नहीं बने इसके लिए एनडीए को वोट करने की नसीहत दे रहे हैं। जो उनके मानसिक स्थिति की दर्शा रहा है।
मुसलमानो को केवल इस्तेमाल की वस्तु समझा
पूर्व मंत्री ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-तेजस्वी को अपने परिवार के अलावा और कोई दिखता ही नहीं है। यह पार्टी कार्यकर्ताओं को मौका देने के बजाय हर बार अपने परिवार के लोगों का कुनबा बढ़ाने में लगा रहता हैं । राजद ने आजतक मुसलमानो को केवल इस्तेमाल की वस्तु समझा और इसे इस्तेमाल करता रहा लेकिन मुसलमानो को उसका वाजिब हक कभी नहीं दिया है। जिस कारण से पूरे बिहार में मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सिर्फ अपना परिवार याद रहा
उन्होंने ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को दरकिनार करने की चर्चा करते हुए कहा कि इसबार मुसलमानों का आक्रोश लोकसभा चुनाव में बहुत कुछ करने वाला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि जातिगत जनगणना के हिसाब से जिसकी जितनी भागदारी है उसको उतनी हिस्सेदारी मिलेगी, लेकिन जब लोकसभा में टिकट देने के बारी आई तो सिर्फ अपना परिवार याद रहा।
एनडीए की ओर मुसलमानो का झुकाव होने के सवाल पर कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जिस तरह से मुसलमान आक्रोशित हैं वह भाजपा के मिलनसार नेता के साथ जुड़ सकते है। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखलाक अहमद के अलावा नबी अहमद, शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।