राजद से बागी हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह (Ex MLA Randhir Singh) अपने भाई युवराज सुधीर सिंह के साथ आज जदयू का दामन थाम लेंगे। आज पटना में जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बीच चुनाव लालू यादव की पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पूर्व विधायक पुत्र रणधीर सिंह पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह जदयू में शामिल हो जाएंगे। आज वह औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण का लेंगे।
बता दें कि पार्टी के कद्दावर रहे और लालू यादव के खास पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह ने पहले ही पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। बीते दिनों उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र का ऐलान करते हुए कहा था कि अब महाराजगंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे और इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
फेसबुक पोस्ट पर घमासान, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराया मामला
उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ रोहिणी आचार्य को सारण से चुनाव जिताने के लिए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस की झोली में डाल दिया गया। इससे वे चुनाव लड़ने से वंचित हो गए। पूर्व विधायक ने कहा कि मेरा परिवार समर्पित होकर राजद को सींचने का काम किया है। अब मेरा एक ही लक्ष्य है इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को हराना।