भारतीय रेलवे ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कंपीटिटिव परीक्षा (DCECE) में शामिल होने वाले युवाओं के लिए नौ जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 21 से 23 जून 2024 तक चलेंगी।
इन ट्रेनों का परिचालन क्यों?
परीक्षा के समय ट्रेनों में अचानक लोड बढ़ जाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से रेलवे का लक्ष्य है कि DCECE के अभ्यर्थियों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
कौन सी ट्रेनें चलेंगी?
- 03397 पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल: यह ट्रेन 21, 22 और 23 जून को रात 1 बजे पटना जंक्शन से चलेगी और वापसी में गया से 21, 22 और 23 जून को रात 8 बजे चलेगी।
- 03205 पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल: यह ट्रेन 21, 22 और 23 जून को रात 1 बजे पटना जंक्शन से चलेगी और वापसी में 21, 22 और 23 जून को शाम 7:30 बजे डीडीयू से चलेगी।
- पटना-कटिहार स्पेशल: यह ट्रेन 21, 22 और 23 जून को शाम 3 बजे पटना जंक्शन से चलेगी।
- सहरसा-पटना स्पेशल: यह ट्रेन 21 और 23 जून को रात 8:30 बजे सहरसा से चलेगी और वापसी में 22 और 24 जून को शाम 7:10 बजे पटना से चलेगी।
- रक्सौल-पटना, बेतिया-पटना, मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल: यह ट्रेनें 21, 22 और 23 जून को चलेंगी।
- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल: यह ट्रेन 21 और 23 जून को रात 10:30 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05267 भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 22 और 24 जून को शाम 7:30 बजे भागलपुर से चलेगी और अगले दिन रात 12:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के लाभ:
- इन ट्रेनों के परिचालन से DCECE के अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी।
- भीड़भाड़ से बचकर यात्रा करने में भी सुविधा होगी।
कौन कर सकता है इनका इस्तेमाल?
- वे सभी छात्र जो डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कंपीटिटिव परीक्षा दे रहे हैं।
- वे सभी लोग जो इन शहरों के बीच यात्रा करना चाहते हैं।
कहां से मिलेगी जानकारी?
- आप इन ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी IRCTC वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं।