शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा एक बड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया है। 24,25 और 26 अगस्त को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। बता दें कि 1,70,461 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से भी अभ्यर्थी बिहार पहुंचे हुए हैं। पटना में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह 7:30 से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले तक की केंद्र पर एंट्री मिलेगी। परीक्षा को लेकर के बीपीएससी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। परीक्षा सदाचार मुक्त हो इसको लेकर के धारा 144 लागू रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। पटना के सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।