हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बीर बिलिंग (Beer Billing) में ट्रैकिंग (Tracking) करने के दौरान युवक और युवती की मौत हो गई। बर्फबारी और फिसलन वाला इलाका होने की वजह से दो दिन तक उनका शव पहाड़ों पर ही पड़ा रहा। इस दौरान उनका पालतू कुत्ता शवों के पास ही बैठा रहा और भौंकता रहा। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर युवक-युवती को खोजते हुए पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान पंजाब के पठानकोट निवासी 30 वर्षीय अभिनंदन गुप्ता और पुणे की 26 वर्षीय प्रणिता वाला के रूप में की गई। दोनों की मौत पहाड़ी से गिरने के बाद हुई।
5 हजार फीट की ऊंचाई पर है बीर बिलिंग
बीर बिलिंग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यह जगह ट्रैकिंग के लिए बेहद फेमस है। यहां पैराग्लाइडिंग भी की जाती है। कांगड़ा के एसपी वीर बहादुर का कहना है कि अभिनंदन पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग गतिविधियों के लिए चार साल से इस क्षेत्र में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रणिता कुछ दिन पहले पुणे से आई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चार लोगों का ग्रुप कार से निकला था। इसमें दो महिलाएं थीं। कार का एक पॉइंट से आगे जाना संभव नहीं हुआ तो चारों पैदल चल दिए। इस बीच मौसम बदलने पर ग्रुप के दो लोग स्थानीय लोगों की मदद से लौट गए। कथित तौर पर अभिनंदन ने कहा कि उन्हें रास्ता पता है और वह प्रणिता और कुत्ते के साथ आग बढ़ गए।
बर्फबारी की वजह से दो फिसले
अभिनंदन और प्रणिता के वापस नहीं लौटने पर ग्रुप के अन्य लोगों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। फिर उनकी तलाश में खोजी दल भेजा गया। शव उस पॉइंट से तीन किलोमीटर नीचे उस जगह थे, जहां से पैराग्लाइडर उड़ान भरते हैं। कहा, यह एक ढलान वाला क्षेत्र है। बर्फबारी के दौरान बहुत फिसलन होता है। वह फिसले और गिर गए। वह एक बार उठने में कामयाब रहे, लेकिन दोबारा फिसल गए। उन्होंने बताया कि जर्मन शेफर्ड कुत्ता शवों के पास भौंकता रहा। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपे गए।