राजद के पूर्व विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह (Sunil Kumar Singh) की सदस्यता जाने के बाद सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी। इसपर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने विधान परिषद के यूपी चुनाव के नतीजे की घोषणा पर रोक लगा दी है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अंतिम सुनवाई करेगा। आज के फैसले पर ही जदयू के उम्मीदवार ललन प्रसाद की किस्मत अटकी है।
‘देश गुलामी की ओर…’ RSS-BJP पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये लोग शहीदों का अपमान करते हैं
बता दें कि राजद नेता सुनील सिंह की सदस्यता जाने की वजह से बिहार विधान परिषद में उपचुनाव हो रहा था। जिसके लिए जेडीयू के ललन प्रसाद का चुना जाना तय माना जा रहा था। दरअसल लालू के करीबी और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह द्वारा साल 2024 में विधान परिषद की मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के आरोप में बिहार विधान परिषद की आचार समिति ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी, जिसके बाद सुनील ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
लैंड फॉर जॉब केस में आज सुनवाई… बढ़ सकती है लालू-तेजस्वी की मुश्किलें
सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने के बाद बिहार विधान परिषद में खाली हुए एक सीट के लिए जेडीयू की तरफ से ललन प्रसाद ने कुछ दिन पहले ही अपना नामांकन कराया था। उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने विधान परिषद उपचुनाव के रिजल्ट पर रोक लगा दी है।