बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब सीधे नेताओं और कारोबारियों को निशाना बनाकर रंगदारी मांग रहे हैं। आरजेडी सांसद संजय यादव के बाद अब आरा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता से बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर उनके और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने आरा के नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जेडीयू नेता ने बताया है कि वह अपने घर पर थे तभी रविवार की रात 10 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले बदमाश ने धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की डिमांड कर दी। सोमवार को दूसरी बार सुबह करीब आठ बजे फिर से फोन आया और पैसे की मांग की गई। धमकी मिलने के बाद से जेडीयू नेता और उनका पूरा परिवार खौफ में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
RJD सांसद से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला जोगा डॉन अमेरिका से ऑपरेट कर रहा है
दरअसल, बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब कारोबारियों और आम लोगों के साथ साथ नेताओं से भी रंगदारी मांगने में परहेज नहीं कर रहे हैं। दो दिन पहले ही बदमाशों ने आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगकर सनसनी फैला दी थी। उस मामले में भी अपराधी अभी पकड़ा नहीं गया है। और पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई भी मामले की जांच कर रही है।