बिहार में 2015 में नीतीश कुमार जब सीएम बने तो उनकी पार्टी ने गाना चलवाया, जिसके बोल थे बिहार में बहार है…। लेकिन 10 साल में गाने के बोल बदलते दिख रहे हैं और बिहार में बहार की जगह रंगदार फिट बैठने लगा है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि बिहार में विधायक से रंगदारी मांगी गई। जिस विधायक से रंगदारी मांगी गई है, वो विधायक राजद का है। विपक्ष के विधायक से जब रंगदारी मांगी जाएगी, तो शोर अधिक होना भी लाजिमी है। फिलहाल बिहार पुलिस के लिए राजद के विधायक से रंगदारी मांगने की खबर टेंशन वाली है।
झारखंड चुनाव : JDU सिर्फ 2 सीट मिलने से नाराज !… चिराग को भी एक सीट देकर मनाने की कोशिश
दरअसल, बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव को रंगदारी वाला फोन आया है। फोन करने वाले ने अपना नाम सोनू झा बताया है। फोन विधायक के सहयोगी के पास था, जिनसे कथित सोनू ने कहा कि 25 लाख रुपए पहुंचा दो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधायक को इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश भी पहचान नहीं आएगी। 90 के दशक की हिंदी फिल्मों के डायलॉग वाले इस फोन के बाद अब समस्तीपुर पुलिस की हाथ पांच फूल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को यह कॉल आया है। अब इसकी शिकायत थाने में की गई है। शिकायत विधायक मुकेश कुमार यादव के निजी सचिव अभिराम पांडेय ने की है, जिनके पास वो मोबाइल नंबर रहता है। पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू की तो पता चला है कि विधायक को जिस नंबर से कॉल किया गया है, वो कटिहार जिले के सौहथा गांव के रघुवंश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब रघुवंश ने ही खुद को सोनू बताकर फोन किया है या फिर मामला कुछ और है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।