कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मरने वालो में वैशाली जिले का फहीमुल नासिर भी हैं जो टनल निर्माण साइट पर सेफ्टी मैनेजर के तौर पर तैनात थे। वैशाली के रहने वाले फहीमुल नासिर पिछले 6 साल से कश्मीर में काम कर रहे थे। गांदरबल के जिस टनल साइट पर आतंकी हमला हुआ वहां फहीमुल भी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। आतंकियों के अचानक हमले और गोलीबारी में फहीमुल की भी मौत हो गई है।
सरकार कान में तेल डालकर सो रही
कश्मीर में हुए आतंकी हमले और हमले में बिहार के लोगो की मौत के बाद RJD हमलावर दिखी और RJD ने आतंकवाद पर सरकार के दावों को झूठा बताया। RJD विधायक मुकेश रौशन आतंकी हमले और मौत से नाराज दिखे। मुकेश रौशन ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले और लोगों की मौत के लिए केंद्र केंद्र सरकार जिम्मेदार है। सरकार ढोल पीटती थी कि कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया है। जमीन के अंदर और पहाड़ से खोजकर आतंकियों का खात्मा करेंगे। अब उन दावों का क्या हुआ। आतंकी हमले हो रहे हैं। लोग मर रहे हैं और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है।
नालंदा के चर्चित लोदीपुर नरसं’हार के तीन साल बाद आया फैसला… 15 दोषियों को उम्रकैद
आतंकवाद का दीया बुझ रहा है
वहीं जिले में विकास योजनाओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस हमले के बाद तल्ख़ तेवर दिखाये और कहा कि देश में आतंकवाद का दीया बुझ रहा है और जो आतंकवाद अपनी अंतिम साँसे ले रहा है, उसकी बेचैनी में कुछ लोग इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद ख़त्म हो रहा है। सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी।