बिहार सरकार का शिक्षा विभाग विवादों का गढ़ बना हुआ है। स्कूल की टाइमिंग को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। इस बीच बुधवार को एक लेटर वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि अब स्कूलों की टाइमिंग उसी हिसाब से होगी जिस हिसाब से सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने क्लेरिफाई किया है कि स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि सीएम नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल संचालन की बात कही थी। जबकि शिक्षा विभाग का सर्कुलर है कि स्कूल के शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहना ही होगा।
दरअसल, वायरल हुए विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 554 में लिखा है कि “पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वी० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी।”
लेकिन अब शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अधिसूचना संख्या 554 फर्जी है। यानि स्कूलों की टाइमिंग पहले की तरह ही सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच है।