पूर्णिया : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशुओं की चर्बी की पुष्टि होने पर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnwaz Hussain) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशुओं की चर्बी और फिस ऑयल होने की पुष्टि से पूरे देश में आक्रोश है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर सांत्वना देने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सांसद पप्पू यादव से आत्मीय मुलाकात की और इस दुख के क्षण में ढाढस बंधाया।
इस मौके पर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि किसी की भी आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तिरुपति जाने का हमें भी मौका मिला है और वहां के प्रसाद का स्वाद ही अलग है और उसके अंदर मिलावट हो सकती है यह कल्पना से बाहर की बात है। उन्होंने कहा कि किसी के भी ईमान से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और ऐसी सजा मिले की कोई दोबारा ऐसी हिम्मत ना कर सके।
बिहार में जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का… रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
” बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में चर्बी और फिस ऑयल होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस प्रसाद को ना महज भगवान को अर्पित किया गया, बल्कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच भी वितरित किया गया, जिसे लेकर भक्तों में आक्रोश है।