जमुई जिला के चकाई प्रखंड के बिचगड़ा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और सात वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
मृतका सुनीता देवी (29 वर्ष) की शादी चकाई थाना के परांची गांव निवासी महेश दास के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही महेश दास ने सुनीता के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी। हाल ही में, महेश ने सुनीता पर मायके से घर ढलाई के लिए एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाया था।
सुनीता के माता-पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी महेश ने सुनीता के साथ मारपीट की थी और एक लाख रुपये की मांग की थी। आर्थिक तंगी के चलते सुनीता ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई, जिन्होंने कहा कि वे बाद में किसी तरह बीस हजार रुपये दे देंगे। इसके बाद, सुनीता अपने ससुराल परांची लौट गई।
पैसा नहीं मिलने पर, आक्रोशित महेश दास ने गुरुवार देर रात पत्नी सुनीता देवी और पुत्र ऋतिक (7 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को ससुराल वालों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों की हत्या की गई है।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने महेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुनीता की शादी दस साल पहले महेश दास के साथ हुई थी और उनका एक पुत्र ऋतिक था, जिसकी भी हत्या कर दी गई है।