भागलपुर : मोबाइल खराब होने के बाद पिता के फटकार से डिप्रेशन के शिकार हुए 12वीं कक्षा के छात्र ने फंदे से झूल कर जान दे दी, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गली का है। मरने वाले की पहचान उमेश शाह के पुत्र आदित्य कुमार(19) के रूप में की गई है।
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नई सरकार के गठन के बाद पहला अभिभाषण
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों आदित्य का मोबाइल खराब हो गया था। जिसके बाद पिता उमेश शाह ने उसे फटकार लगाई थी जिसको लेकर वह पिछले दिनों से डिप्रेशन में चला था आदित्य ने चाचा सुधाकर शाह को फोन कर जानकारी दी थी और कहा था कि मोबाइल को लेकर कुछ इश्यू है घर पर आकर मामले को सुलझा दीजिए, इसके बाद से ही डिप्रेशन में चल रहा था उन्होंने अपने कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फंदे से झूलकर जान दे दी। परिजनों ने फंदे से लटकता शव देखा इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस को पहुंचने से पहले परिजनों ने फंदे से शव को नीचे उतार दिया था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मृतक आदित्य कुमार के चाचा सुधाकर पांडे ने बताया कि उन्होंने खुदकुशी क्यों किया मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे।