बिहार में अपराधियों आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है। हत्या, लूट जैसी घटनाएँ एकदम आम सी बात हो गई है। प्रशासन की तरफ से बिहार में अपराध के रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जा रही है। बिहार के नवनियुक्त डीजीपी भी सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों से निपटने के लिए साफ निर्देश दे चुके हैं। डीजीपी खुद भी इस बात को कह चुके हैं कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है। लेकिन इन सब के बावजूद भी बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कटिहार से सामने आया है जहां एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
MP-MLA कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा सहित 7 लोगों को जेल
गोलीबारी में किसान की मौ’त
दरअसल पूरी घटना कटिहार में कुर्सेला थाना क्षेत्र के चांयटोला की हैं। जहां के किसान गंगा नदी के किनारे अपाने खेत में काम कर रहा था इसी दौरान कुछ अपराधी वहां आए और उअपर गोलीबारी करने लगे। जिससे उस किसान के मौके पर ही मौत हो गई। बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक किसान की पहचान अशोक मंडल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों के तलाश में जुट गई है।
बढ़ रही गोलीबारी की घटना
बिहार में पिछले कुछ समय से आपसी वर्चस्व या जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटनाओं में काफी वृद्धि आई है। फिलहाल इस मामले में भी इसी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि हत्या कि असली वजह क्या है। लेकिन इस तरफ बिहार में आयेदिन हो रही गोलीबारी की घटना ने कानून व्यवस्था पर बहुत बढ़ा पश्न चिन्ह लगा दिया है।