बिहार के हाजीपुर की ये महिला दारोगा घूसखोरी में चैम्पियन है। जी हां, पर्दे के पीछे तो ये घूस लेती ही है, पकड़े जाने पर अफसरों को घूस देती भी है। दरअसल, हाजीपुर में विजिलेंस की टीम ने जब इस महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा तो ये महिला दरोगा ऑन कैमरा विजिलेंस टीम को ही सेट करने लगी।
छपरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटा की हत्या… घर से 200 मीटर दूर खेत से शव बरामद
बता दें कि हाजीपुर में विजिलेंस की टीम ने एक महिला दारोगा को रिश्वत लेते उनके घर में दबोच लिया। लेकिन पकड़े जाने के बाद महिला दारोगा विजिलेंस टीम से ऑन कैमरा कुछ देख लेने और मामले को रफा दफा की बात करती दिखी। पकड़ी गई महिला दारोगा कभी विजिलेंस अधिकारियों के कान में फुसफुसाती तो कभी प्लीज-प्लीज की मिन्नत करती दिख रही थी।
हाजीपुर नगर थाने में तैनात महिला दरोगा पूनम कुमारी पर आरोप है कि एक मामले में कार्यवाही के बदले पीड़ित से 10 हजार रिश्वत मांग रही थी। पीड़ित ने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग में की तो निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और महिला दारोगा को उनके घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: चार गिरफ्तार हुए आरोपियों की पीएमएलए कोर्ट में हुई पेशी
महिला दारोगा पूनम पर भ्रष्टाचार और रिश्वत का यह पहला मामला नहीं है। करीब साल भर पहले सितम्बर 2023 में रिश्वत मांगने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था, जिसमें लम्बी कार्यवाही के बाद उन्हें महनार थाने से हटा कर नगर थाने में तैनात किया गया था। लेकिन नगर थाना में तैनाती के बाद भी इस दारोगा की रिश्वत लेने की लत गई नहीं और एक बार फिर से रिश्वत लेते पकड़ी गई।