बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पर एमडीएम प्रभारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एमडीएम प्रभारी रूचिता कुमारी ने बीईओ राम उदय महतो के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पांच जनवरी की रात 10:11 बजे बीईओ रामउदय महतो ने उन्हें कॉल कर गंदी बात करने। कहा कि मेरा घर सिंघौल में है। तुम अकेली विधवा की जिंदगी कैसे जी रही हो? तुम्हें खुश कर देंगे।
केके पाठक ने शिक्षा विभाग ACS का पद छोड़ा
‘तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देंगे’
महिला अधिकारी ने कहा कि विरोध करने पर बीईओ ने कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे। पहले भी बीईओ मुझ पर गलत नीयत रखते थे। इस नीयत की पूर्ति के लिए मुझे अपने कार्यालय में बैठाना चाहते थे। मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते थे, जिसका सबूत है।
कुछ दिन पहले से शुरू हुआ था विवाद
कुछ दिन पहले बीईओ रामउदय महतो ने एमडीएम प्रभारी रूचिता कुमारी पर कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज, हत्या की धमकी देने और सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद से दोनों में आरोपों का दौर शुरू हो गया है।