बेगूसराय में बाइक और स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौ’त हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे से गुस्साए लोगों ने स्कूल के निदेशक के घर के बाहर तोड़-फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और ग्रामीणों के बीच बैठकर मामले को सुलझाया। 11 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने के बाद मामले खत्म हुए। मृतक के भाई पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मथुरा राय के करीब 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार राय स्वास्थ्य विभाग भागलपुर में कार्यरत थे।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार मृ’तक अपनी पुत्री छोटी कुमारी एवं बहनोई सदानंदपुर निवासी दीपक कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकले थे इसी दौरान गुप्ता लखमीनिया बांध पर मचहा राजापुर के समीप निजी स्कूल के बस ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में संजय कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके बहनोई दीपक कुमार और पुत्री छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
शराब पीकर हंगामा कर रहे ITBP जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार