छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहिया गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई। जिसके बाद इस चाकूबाजी में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद बेहतर चिकित्सका के लिए महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
प्रेम प्रसंग को लकार दो पक्षों में झड़प
गंभीर रूप से जख्मी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी विक्रमा साह की 50 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी बताई गई है। वही घायल युवक उस महिला का पड़ोसी रामेश्वर साह का 22 वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया गया है। जिसे बीच-बचाव करने के चक्कर में चाकू घोंप कर जख्मी किया गया है। फिलहाल जख्मी अंश कुमार का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी ने बताया कि धर्मेंद्र राय अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सुंदरी देवी को चाकू से मार रहा था। जिसमें वह बीच-बचाव करने गया तो उसके ऊपर भी उन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और उसके शरीर पर तीन चार जगह चाकू घोंप दिया है।
जख्मी महिला पटना रेफर
बताया जा रहा कि गांव से एक लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। वही लड़की के परिजनों ने शनिवार की सुबह लड़के के घर पर हमला कर दिया और घर मौजूद महिला सुंदरी देवी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जिसे गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया और बाद में पटना रेफर कर दिया गया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना में जख्मी महिला ने बताया कि दूसरे पक्ष से लड़की के भाई धर्मेंद्र के द्वारा उनके पेट में चाकू घोंपी गई है।
वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सुंदरी देवी के बाई तरफ पेट में चाकू लगा है। इस घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद छपरा सदर अस्पताल पहुंचे।जहां जख्मी के बयान पर धर्मेंद्र सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र भी जख्मी हुआ है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।