लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन बिहार में अभी तक किसी पक्ष NDA और INDIA गठबंधन ने साफ नहीं किया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दोनों गठबंधन अभी सीट बंटवारे की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। लेकिन आज दोनों गठबंधनों की दिल्ली में होने वाली बैठक से सीट शेयरिंग की स्थिति साफ़ हो जाएगी।
दूसरी ओर, बिहार में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। इंडिया गठबंधन में सीटों का बिहार में फॉर्मूला अभी तय नहीं हो सका है। राजद व कांग्रेस के नेताओं के बीच दिल्ली में सोमवार को बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम व सीट तय किए जाएंगे। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व राजद से सांसद मनोज झा, भोला यादव और आलोक मेहता शामिल होंगे। राजद सूत्रों के अनुसार मंगलवार को प्रहागठबंधन के घटक दों के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान वह एनडीए के नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। हालांकि सीएम का दिल्ली में कुछ निजी कार्यक्रम भी है। सीएम ने रविवार को पटना स्थित अपने आवास पर सांसद ललन सिंह और संजय झा के साथ बैठक की। इस दौरान लोकसभा सीटों को लेकर भी चर्चा की सूचना है।
वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी भी पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि देर रात सभी दलों के बीच बातचीत में अंतिम सहमति बना ली जाएगी एवं मंगलवार को संयुक्त रूप से घोषणा की जा सकती है।
सिटिंग गेटिंग के आधार पर एनडीए के दोनों बड़े घटक दलों भाजपा और जदयू की सहमति बन चुकी है। भाजपा 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और जदयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं। एक-एक सीट कुशवाहा एवं मांझी की पार्टी को मिली है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के हिस्से में पांच सीटें गई हैं। कुछ सीटों की अदला-बदली में विलंब हो रहा है। जदयू को लवली आनंद के लिए राजपूत बहुल एक सीट चाहिए। औरंगाबाद से उन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है, जहां अभी भाजपा के सुशील सिंह सांसद हैं।\