भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा पर नई मुसीबत आई है। उन पर चोरी करने का आरोप लगा है। साथ ही इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है। बिहार के नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा पर यह आरोप लगाया है शिक्षक ने। आरोप है कि रश्मि वर्मा अपने लोगों के साथ कॉलेज में घुसीं और ताला तोड़ कर कागजातों की चोरी की। इस मामले में रश्मि वर्मा के साथ 25 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
17 जनवरी की है घटना
कॉलेज के प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि मैं अवकाश लेकर पटना अपने अधिवक्ता से मिलने गया था। कॉलेज का प्रभार शिक्षक विवेक पाठक को दिया था। बीते 17 जनवरी को मुझे सूचना मिली कि आरोपित कॉलेज में जबरन घुस आए। भीड़ के साथ विधायक को कॉलेज में घुसता देख प्रभारी प्राचार्य ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद विधायक व अन्य लोगों ने प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर कई कागजात चुरा लिए।
विधायक ने बताया, आरोप निराधार
वहीं दूसरी ओर विधायक रश्मि वर्मा ने इस मामले में मीडिया को बताया है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह अनर्गल और निराधार हैं। रश्मि वर्मा ने कॉलेज में जाने की बात तो स्वीकार की है। लेकिन यह भी कहा है कि वे प्राचार्य अभयकांत तिवारी के साथ कॉलेज में थीं। जबकि थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने मीडिया को बताया कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शितांषु कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।